info@shivakashitravels.com +91 8081787687

Sawan Somwar 2024

In Hindu calendar Shravan month is dedicated to Lord Shiva. Whole month is considered auspicious to seek blessing of Lord Shiva. Devotees keep various fasts during Shravan month to please Lord Shiva.

Shravan month is also known as Sawan month in North Indian states. All Mondays or Somwar(s) which fall during Shravan month are considered highly auspicious for fasting and known as Shravan Somwar or Sawan Somwar Vrats. Many devotees observe sixteen Mondays or Solah Somwar fasting from first Somwar of Sawan month.

श्रावण मास का आरंभ सोमवार व समाप्ति सोमवार को होने का योग पूर्व में 1976, 1990, 1997 व 2017 में बना था। भविष्य में 2024 में यह अद्भुत संयोग बनेगा। उस समय 22 जुलाई सोमवार से श्रावण मास प्रारंभ होकर 19 अगस्त सोमवार को समाप्त होगा

वाराणसी. हिंदू धर्म में सावन भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है। इस महीने में शिव और पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। इसी महीने से कावड़ यात्रा की भी शुरूआत होती है। जिसमें देशभर के लाखों श्रद्धालु हरिद्वार में शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाते हैं और सात्विक भोजन करते हैं। वहीं सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व है। हर साल सावन में चार या पांच सोमवार पड़ता है।  यह 6 जुलाई से शुरू हो रहा है। श्रद्धालु इस दिन भोलेनाथ का व्रत रखते हैं और उनका विधिवत पूजन करते हैं। इसमें कई सारे कार्य ऐसे होते हैं जो नहीं करने चाहिए।


सावन के सोमवार में करें इन नियमों का पालन
1- सावन के सोमवार वाले दिन सभी को जो व्रत करें या ना करें सभी को कोई भी अनैतिक कार्य नहीं करना चाहिए।
2-बुरे विचार मन में ना लाएं साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करें।
3-सावन के सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान का ध्यान करें।
4- इस दिन किसी भी असहाय, गरीब व बड़ों का अपमान न करें।
5- भगवान की शिव की पूजा करने के समय बेलपत्र जरूर रखें।
6- सावन के महीने में बैंगन मत खाएं इसे बैंगन को अशुद्ध बताया गया है।
7-सावन में मांस-मदिरों का सेवन वर्जित है। इसलिए इससे दूर रहें।
8- सावन में किसी भी हरे पेड़-पौधों को न कांटे

इस दिन से शुरू हो रहा सावन का सोमवार

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का पांचवां महीना माना जाने वाला  

सावन इस बार 22 जुलाई से शुरू होगा और 19 अगस्‍त को इसका समापन ..

होगा। 

सावन का पहला सोमवार : 22 July 2024

श्रावण मास में विशेष दिन

  • 16 जुलाई कमदाएकादशी
  • 20 जुलाई सोमवती हरियाली अमावस्या
  • 23 जुलाई हरियाली तीज
  • 25 जुलाई नागपंचमी
  • 30 जुलाई पवित्राएकादशी
  • 3 अगस्त सोमवती अमावस्या, रक्षाबंधन, श्रावणी उपाकर्म

 


Enquiry Now
Whatsapp Call us

Top Things to do in Varanasi